हरिद्वार:हर्षिता। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Vs वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल में बंद है. 27 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजा गया था. आज रोशनाबाद जेल में उनका 6वा दिन है. इन पांच दिनों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल में क्या क्या किया ?
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों रोशनाबाद जेल में हैं. जहां उन्होंने अब जेल में बंद कैदियों की राजनीति शुरू कर दी है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला कारागार में बंद कैदियों की समस्याएं सुन रहे हैं. साथ ही वे कैदियों के साथ खड़े होने की बात भी कह रहे हैं. कैदियों की समस्याओं पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सीएम धामी को पत्र लिखने का आश्वासन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा वे बाहर जाकर मुख्यमंत्री व उनके विभाग से जुड़े अधिकारियों से सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.