पिथौरागढ़, हर्षिता। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. युवकों की मौत पर थल क्षेत्र में शोक की लहर है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात हुआ, लेकिन हादसे का पता आज चला. जहां कार संख्या UK 05 9609 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें घूमने निकले दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों युवक घर से कार लेकर घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे.

ऐसे में उनके न लौटने पर परिजन रातभर चिंतित रहे. दोनों को फोन भी लगाया गया, लेकिन सिग्नल न होने की वजह से उनका फोन नहीं लगा. ऐसे में रातभर उनकी काफी खोजबीन की गई. आज यानी रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे के आस पास गांव से बकरी चराने गए ग्रामीण की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार और लाश पर पड़ी.

रेस्क्यू में छूटे पसीने: इसके बाद ग्रामीण ने अपने किसी परिचित को फोन कर हादसे की सूचना दी. साथ ही थल थाने में इसकी सूचना देने को कहा. घटना की सूचना मिलने पर थल पुलिस थाने से थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या के नेतृत्व ने रेस्क्यू टीम उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंची

By DTI