हरिद्वार, हर्षिता गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम हरिद्वार द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से 01 व्यक्ति को छोटे हाथी वाहन में 02 गौवंशीय बैलो को क्रुरतापूर्वक रस्सी से बाधने के आरोप में दबोचा लिया।
पुलिस टीम द्वारा पशुओ को मुक्त कर सकुशल गौशाला भिजवाया गया ।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर पशु क्रुरता अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी
1-02जीवित गौवंशीय बैल।
नाम पता आरोपी
दीपक शर्मा पुत्र सुदेश निवासी ग्राम काबदपुर लोदिवाला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार।