हरिद्वार,हर्षिता।आज दिनोंकः 14.02.2025 को जनपद-हरिद्वार के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पिरानकलियर हरिद्वार में अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। मेले में कौशल विकास विभाग के अपर निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। इसके अतिरिक्त संस्थान के प्रधानाचार्य श्री आशीष नौटियाल, रा०.आई.टी.आई., जगजीतपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य इं० अमित कुमार कल्याण, टाटा सिमन्स डुअल-वेट स्कीम के कोर्डिनेटर श्री प्रसन्न सिंह नेगी, कार्यदेशक श्री शराफत अली एवं रा०औ०प्र०सं०, पिरानकलियर हरिद्वार / अधीनस्थ संस्थान के कार्यदेशकों, अनुदेशकों तथा अन्य स्टाफ के साथ ही विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेले का शुभारम्भ अपर निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। वक्ताओं द्वारा अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 एवं National Apprenticeship Promotional Scheme (NAPS) की विशेषताओं तथा इस से अभ्यर्थियों को होने वाले लाभों को विस्तारपूर्वक बताया गया। मेले का उदेश्य युवाओं को औद्योगिक कौशल प्रदान करना ओर उन्हें रोजगार प्रदान करना था। अप्रेन्टिसशिप मेले में कुल 19 औद्योगिक प्रतिष्ठानों (हीरो मोटर कार्प, करबी, जुबिलेंट, बीएचईएल, ल्यूमिनस, हैलोनिक्स, शिवम् ऑटो आदि) द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कम्पनियों द्वारा 10वीं, 12वीं, आई०टी०आई० (फिटर, वेल्डर, विद्युतकार, टर्नर, मशीनिष्ट, डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल) आदि के लगभग 70 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य, आई.टी.आई. पिरानकलियर हरिद्वार द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों एवं कम्पनी रिप्रेजेन्टेटिव को उनकी उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया।

By DTI