काशीपुर: दिव्या टाइम्स इंडिया।उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से बड़ी खबर सामने आई है. काशीपुर में 15 फरवरी शनिवार देर शाम को खड़कपुर देवीपुरा सत्यम पैलेस के पास दो पक्षों के विवाद हो गया. इस विवाद में दो पक्षों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की खबर भी सामने आई है. इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है.
प्राथमिक दौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दोनों पक्ष एक ही पार्टी से ताल्लुक रखते है. दोनों के बीच हाल ही हुए निकाय चुनाव को लेकर पहले बहस हुई. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया, लेकिन बाद में फिर से दोनों ने मारपीट शुरू कर दी.