आरा।दिव्या टाइम्स इंडिया। दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना -डीडीयू रेल खंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का दरवाजा नहीं खुलने पर काफी हंगामा मचाया।

गुस्साए यात्रियों ने एसी बी–थ्री कोच के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे लेकर काफी

प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी। इस बीच राजेंद्र नगर से चलकर पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब चल रही थी।आरा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही चढ़ने वाले यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। महज दो मिनट के स्टॉपेज पर यात्री नहीं चढ़ पाए। 

कुछ बोगियों के दरवाजे बंद होने से नाराज यात्रियों द्वारा हाथ में पहने कड़ा, ईंट एवं अन्य औजारों से एसी बोगी के बी थ्री कोच के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

संपूर्ण क्रांति, एक कुंभ एक्सप्रेस एक साथ दो स्पेशल कुंभ एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के जाने के बाद भी आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है।

  • इससे पहले कुंभ स्पेशल ट्रेन निकली थी और दरवाजा नहीं खुलने के कारण लोग उस पर चढ़ नहीं पाए थे। कुंभ स्पेशल का भी टॉयलेट वाले हिस्से का शीशा तोड़ने का कुछ लोगों ने प्रयास किया था, लेकिन कुछ समझदार यात्रियों ने उन लोगों को रोक लिया।
  • बाद में जब संपूर्ण क्रांति आई और कोई दरवाजा नहीं खुला तो यात्री बेकाबू हो गएऔर एक एसी बोगी का शीशा चटका दिया।
  • स्टेशन पर भीड़ इतनी अधिक थी कि आरपीएफ तो लोग भी उसी में दबे हुए थे। दो मिनट के निर्धारित समय के ठहराव के बाद ट्रेन आगे रवाना हो गई।

उधर, नई दिल्ली से सहरसा के बीच चल रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। नई दिल्ली से सहरसा आ रही ट्रेन पर रात के करीब आठ बजे घटना किया गया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी पृथ्वीराज ने बताया कि मानसी स्टेशन से ट्रेन धमारा पहुंची की जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी रेल पटरी किनारे दस बीस की संख्या में लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आगे निकलती गई। पत्थरबाजी होते देख यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। स्लीपर के छह बोगी सहित कई अन्य बोगी का भी शीशा टूट गया।कई यात्रियों को भी चोट पहुंची। ट्रेन सहरसा पहुंचने पर इसकी जानकारी स्थानीय रेल प्रशासन को मिली। उपद्रवियों का पता नहीं चला है। रेल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

By DTI