देहरादून, हर्षिता। एक मार्च तक प्रदेशभर में बारिश होगी और बर्फबारी भी पहाड़ों में होगी, इससे तापमान कम होगा और ठंड में इजाफा होगा। 25 और 26 फरवरी को 3200 मीटर, 27 को 2800 मीटर एवं 28 फरवरी एवं एक मार्च को 2500 मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

दून में रविवार को तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश के मैदानी शहरों में कोहरे ने लोगों को काफी परेशानी किया।

रुड़की, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में कोहरे से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ीं हैं। जबकि, पर्वतीय शहरों में तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है।

By DTI