रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): हर्षता। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. केदारनाथ धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक और पंच केदार में प्रथम केदार के रूप में पूजा जाता है. शीतकाल में केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने के बाद कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं. जबकि, शीतकालीन पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में संपन्न की जाती है. वहीं, महा शिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की जाएगी.
महाशिवरात्रि पर घोषित होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि: इन दिनों केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं. पूरी केदारपुरी इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई है. धाम में समय-समय पर बर्फबारी हो रही है. इस वक्त केदारपुरी में सन्नाटा है. जल्द ही कपाट खुलते ही बाबा का धाम भक्तों से गुलजार हो जाएगा. अभी बाबा की पूजाएं ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हो रही हैं. महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर विद्वान आचार्य भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन तय करेंगे.