देहरादून:हर्षिता। राजधानी देहरादून की पुलिस ने बीते दिन 70 साल के रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या का खुलासा किया था. इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोप महिला और उसके पति (MBBS स्टूडेंट) को गिरफ्तार किया था. वहीं, महिला ने पुलिस पूछताछ कई चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिन्हें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

एक लाख रुपए महीने तक मिलते थे: पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी महिला ने बताया कि उसके मृतक श्यामलाल से पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे. इसके लिए श्यामलाल, गीता को हर महीने करीब 50 हजार से एक लाख रुपए देता था. श्यामलाल एक संस्था चलाता था, वहीं गीता से उसकी मुलाकात हुई थी.

20 साल पहले हो चुकी श्यामलाल की पत्नी की मौत: पुलिस के अनुसार, श्यामलाल की पत्नी की मौत करीब 20 साल पहले हो चुकी है. श्यामलाल की दो बेटियां है, जिसमें से एक की शादी हो चुकी है. ऐसे में श्यामलाल अपने वंश को लेकर तनाव में रहते थे. श्यामलाल लगातार गीता पर बेटा पैदा करने का दबाव बना रहे थे. गीता भी पहले ब्यूटी पार्लर चलाती थी, लेकिन पहली शादी से जब गीता को बेटी हुई तो उसने काम बंद कर दिया. ऐसे हालातों में गीता के रुपयों की जरूरत श्यामलाल पूरी करता था. श्यामलाल की वजह से गीता अपने पहले पति से अगल हो गई थी.

गीता ने हिमांशु से की दूसरी शादी: पुलिस के अनुसार, करीब सात महीने पहले ही गीता की मुलाकात हिमांशु चौधरी से हुई. हिमांशु चौधरी देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान दोनों करीब आए और शादी करने का फैसला किया. हिमांशु चौधरी से शादी के बाद गीता का श्यामलाल से मिलना जुलना बंद हो गया, जिससे श्यामलाल परेशान था.

श्यामलाल ने गीता को दिया था 20 लाख का ऑफर: पुलिस ने बताया कि श्यामलाल लगातार गीता पर मिलने का दबाव डाल रहा था. साथ ही श्यामलाल ने गीता को बेटा देने के बदले 20 लाख रुपए देने की पेशकश की थी. यही एक वजह श्यामलाल की मौत का कारण भी बना.

गीता पांच महीने की गर्भवती: जानकारी के अनुसार गीता वर्तमान में करीब पांच महीने की गर्भवती है. उसके गर्भ में पल रही संतान को लेकर पुलिस चिकित्सीय जांच कराने की तैयारी कर रही है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गीता अबतक श्यामलाल से 10 लाख रुपए से अधिक की धनराशि ले चुकी थी. मृतक के नाम पर देहरादून में करोड़ों की जमीन भी है.

हत्या के बाद दंपति ने प्रयागराज कुंभ ने किया स्नान: श्यामलाल की हत्या के बाद गीता और हिमांशु पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में छिप रहे थे. दंपति के पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे, इसलिए उन्होंने छिपने के लिए ऐसी जगह चुनी जहां कम पैसा लगे और खाना भी आराम से मिल जाए. इसलिए दंपति पहले जयपुर गए, जहां वो एक धर्मशाला में रुके और मंदिरों में खाना खाया.

पुलिस के अनुसार, जयपुर के बाद दोनों प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में गए, जहां उन्होंने कुंभ में स्नान किया और भंडारों में खाना खाया. जब कुंभ संपन्न हो गया तो एक रात वहां रुकने के बाद वो दोबारा दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से कुरुक्षेत्र होते हुए दोनों अमृतसर पहुंच गए. रुपये न होने के चलते 200 रुपये में किराए का कमरा लेकर रहने लगे और स्वर्ण मंदिर में लंगर चखा. लेकिन, अगले ही दिन पुलिस पहुंच गई और दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

By DTI