हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 08/03/2025 को वादी निवासी गणेश एनक्लेव नवोदय नगर सिडकुल ने थाना सिडकुल पर अपनी नाबालिक पुत्री का घर से स्कूल जाना वह लौटकर वापस न आने के संबंध में दिए प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 116 /2025 धारा 137(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा अपहृता की तलाश हेतु संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार मथुरा बृंदावन पहुंचकर नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता रत्नेश कुमार पुत्र बनवारी लाल को दबोचा गया।
नाबालिग की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2)/64 (2)(M) BNS व 5L/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।
मु0अ0सं0 116/25 धारा 137(2)/64 (2)(M) BNS व 5L/6 पोक्सो अधिनियम
गिरफ्तार अभियुक्त –
रत्नेश कुमार पुत्र बनवारी लाल पता ग्राम नगला खंजुना बहवलपुर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष हाल पता निकट राम मंदिर नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्व