हरिद्वार, हर्षिता। आज दिनांक 11. 3.2024 को चौकी मायापुर के टंकी नंबर 6 में नशे के विरुद्ध चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को नशे एवं उसके दुष्प्रभाव के साथ – साथ कानूनी प्रावधानों के विषय में अवगत कराया गया।
नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अपने क्षेत्र में नशे का कारोबार न होने देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। स्थानीय व्यक्तियों विशेष कर महिलाओं द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही में पूर्ण समर्थन पुलिस को प्रदान करने की सहमति व्यक्त की गई। साथ ही आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश देकर होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की गई जिसमें उपस्थित समस्त व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान कर होली के त्यौहार को सकुशल व सुरक्षित रूप से मनाने का आश्वासन दिया गया।