मसूरी/रुड़की।हर्षिता। भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी है. शादी के सभी कार्यक्रम उत्तराखंड के मसूरी में हो रहे हैं. ऋषभ पंत भी दुबई से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चैंपियन बनने के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और बहन का शादी में शामिल हुए. ऋषभ पंत की बहन की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऋषभ पंत खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो में दुल्हन साक्षी पंत भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा खास रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को शामिल किया गया है. हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

By DTI