हरिद्वार हर्षिता।आज एक व्यक्ति के मालवीय घाट के सामने बड़ी गंगा मैं वहकर अस्थाई पुल के पिलर पर अटक कर चिल्लाने की आवाज आई जिस पर हरकी की पैड़ी चौकी Police स्थानीय गोताखोरों द्वारा साहस का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति जिसका जीवन संकट में था, को गंगा जी में उतरकर सकुशल बाहर खींच कर निकाला गया, क्योंकि उक्त व्यक्ति भी लापरवाही कर तेज बहाव की तरफ नहाने चला गया था इसलिए उसके विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों व्यापारियों एवं यात्रियों द्वारा police के इस साहसिक कार्य जिसमें कि एक व्यक्ति,जो बीच बड़ी गंगा जी में जीवन और मरण के बीच फंसा था, की जान बचाई गई, की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही थी

डूब रहे व्यक्ति की पहचान दीपक सन ऑफ श्री महावीर अरावली जिला सोनीपत तहसील गोहाना हरियाणा के तौर पर हुई।

By DTI