हरिद्वार हर्षिता,आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी युवाओं के लिए फ्री करोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हरिद्वार में भी किया गया
हरिद्वार में भीमगोड़ा स्थित रामलीला मैदान में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया इस अवसर पर जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शाक्य भी उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आज देश की जनता अभिवादन कर रही है धन्यवाद कर रही है कि उनके प्रयासों से आज देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है

कुछ राजनीतिक दल आज भी इसको लेकर भ्रांति फैला रहे हैं लेकिन जनता सब समझती है उन्होंने भी सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की इसके बाद उन्होंने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में सभी सेंटरों पर जाकर वैक्सीनेशन करा रहे युवाओं से और शहर के नागरिकों से मुलाकात की और सभी को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी तरुण नय्यर दिनेश पांडेय लखन लाल चौहान पार्षद प्रशांत सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

By DTI