पिरान क्लियर, हर्षिता।हरिद्वार जिले के रुड़की के पास बड़ी घटना हो गया. पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव में टीन के डिब्बे को पत्थर से तोड़ते समय भयंकर विस्फोट हुआ. इस हादसे में टीन के डिब्बा तोड़ने वाला कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं कबाड़ी के बदन के कपड़े चिथडों में तब्दील हो गए.

बताया जा रहा है कि धमाका का आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी घबरा गए थे. विस्फोट की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कबाड़ी घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है. मौके पर मौजूद लोग कबाड़ी को तत्काल पास के हॉस्पिटल में लेकर गए. डॉक्टरों ने कबाड़ी को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. क्योंकि कबाड़ी की हालत काफी गंभीर थी.

जानकारी के मुताबिक कबाड़ी का नाम दीन मोहम्मद है, जो मूल रूप से मेवहड़ और फिलहाल कलियर में रहता है. दीन मोहम्मद कबाड़ी का काम करता है. बताया जा रहा है कि दीन मोहम्मद ने 29 मार्च शनिवार को बाजूहेड़ी गांव स्थित एक फर्नीचर के गोदाम के मालिक से थिनर (तेल) के खाली डिब्बे कबाड़ में खरीदे थे. दीन मोहम्मद फर्नीचर के गोदाम के बाहर ही बैठकर थिनर के खाली डिब्बे को एक पत्थर से तोड़ने लगा, जिस पर डिब्बा तोड़ते समय अचानक ही उसमें गैस बनने की वजह से पत्थर लगते ही विस्फोट हो गया.

इस हादसे में दीन मोहम्मद का चेहरा और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. साथ ही उसके कपड़े भी फट गए. वहीं विस्फोट होने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल ले गए, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

By DTI