लक्सर।हरिद्वार, हर्षिता। फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त में संलिप्त रही महिला को लक्सर पुलिस ने सहारनपुर से पकड़ा

दिनांक 27.12.2024 को वादिया महिला निवासी दरगाहपुर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा दरगाहपुर परगना ज्वालापुर में स्थित अपनी भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से दीपक कुमार, सरफराज, राजिद द्वारा बेनामा अपने नाम करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर पर धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में वाछिंत अभियुक्तगण की धरपकड़ /गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिसके अनुपाल में कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया गया ।

गठित पुलिस टीमों द्वारा धोखाधड़ी में शामिल /प्रकाश में आयी एक आरोपी को लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 16.04.25 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र से पकड़ा गया।

नाम पता आरोपी
महिला निवासी ताहरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0।

पुलिस टीम
1.उ0नि0 कमलकान्त रतूडी- प्रभारी चौकी रायसी
2- कांनि0 अनिल वर्मा
3-हो0गा0 वन्दना

By DTI