हरिद्वार, हर्षिता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी सिटी हरिद्वार पुलिस ने आज दिनाँक 22-04-25 को मालवीय घाट सुभाष घाट नई घाट कांगड़ा घाट शिवपुल हरकी पौड़ी तक अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिन दुकानदारो /रेडी/ फड के द्वारा सडक पर अतिक्रमण किया गया था उनके विरु्द्द अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर 63 चालान कर 15750/ रुपये धनराशि का जुर्माना वसूला गया।
ब्रजेश कुमार संत