देहरादून: हर्षिता। उत्तराखंड में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कल यानी मंगलवार से तीन जिलों से शुरू होकर बारिश अगले चार दिन तक सभी जिलों को भिगोएगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जो अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में कहीं बारिश का अनुमान नहीं है.
मंगलवार से उत्तराखंड में शुरू होगा बारिश का दौर: कल मंगलवार यानी 29 अप्रैल से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. कल तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में बारिश होगी. बुधवार को बारिश का दायरा बढ़कर तीन से 12 जिलों में पहुंच जाएगा. बुधवार को सिर्फ हरिद्वार जिले में बारिश नहीं होने का अनुमान है. इसके बाद गुरुवार को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद शुक्रवार को भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है. यानी मई महीने के पहले दिन से ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा.
राज्य के अधिकतर हिस्सों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 10 जिलों में कहीं-कहीं तो चंपावत और नैनीताल जिलों में अनेक जगह बारिश होगी. गुरुवार को 7 जिलों में कहीं-कहीं तो 6 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है. यही स्थिति शुक्रवार 2 मई को भी रहेगी. मौसम विभाग ने बारिश के साथ बादल गरजने, बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसे समय में सुरक्षित स्थानों पर रहें. किसानों को कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है. बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान घरों में ही रहने को कहा गया है.
उत्तराखंड चारधाम का तापमान: 30 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की जानकारी के लिए चारधाम का तापमान कैसा है ये जानना जरूरी है. उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 7° और न्यूनतम तापमान -8° सेल्सियस है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को गरम कपड़े लेकर आने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि मैदानी इलाकों में 30° से 40° सेल्सियस या उससे भी ऊपर तापमान है. चारधाम आने पर तापमान एसी की ठंडक से भी ज्यादा कूल महसूस होगा.