हरिद्वार, 28 अप्रैल 2025:हर्षिता। एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज के वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री कर्मेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह नीति छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देगी।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण के मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर का चयन महत्वपूर्ण मोड़ होता है। उन्होंने सलाह दी कि शांत मन से सोच-समझकर और अपनी रुचि के अनुसार ही करियर का चयन करें। दूसरों से प्रभावित होकर लक्ष्य में बदलाव न करें और तय दिशा में अनुशासित व समयबद्ध प्रयास करते रहें।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही सफलता की दिशा में पहला कदम है। असफलता को नकारात्मक रूप में न लेकर, उसे सीखने के अवसर के रूप में अपनाना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ते रहना चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्ष 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों — करीना मोटवानी, डिम्पल गोयल, अंजली यादव, कोमल सैनी, नीशू, भव्या भगत, हर्षिता भाटिया, सपना, शुभी कुर्ल, कामना त्यागी एवं कोमल बावेजा को सम्मानित किया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा अपराजिता को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और महाविद्यालय को प्रगति पथ पर अग्रसर करने का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पं. दिनेश चन्द्र शास्त्री, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, कर्मचारी आलोक शर्मा और कुंवरपाल सहित अन्य विशिष्टजनों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी, राजस्थानी एवं गढ़वाली नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नंदा देवी राजजात पर आधारित गढ़वाली नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें अंशिका, आकांक्षा, वैष्णवी, श्रुति, टिया और कुणाल ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, रिया कश्यप एवं कशिश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

By DTI