हरिद्वार, हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में दिनांक 27/04/2025 को कोतवाली लक्सर पुलिस एवं जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम ने भिक्कमपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन तथा एक डंपर को पकड़कर सीज कर दिया गया।

सीज किए गए वाहनों का विवरण:

01 जेसीबी मशीन

01 डंपर वाहन

पुलिस एवं खनन विभाग की इस संयुक्त कार्यवाही से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने भविष्य में भी इसी तरह की सतत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

By DTI