मंगलौर (हरिद्वार), 5 मई 2025:हर्षिता। ग्राम टांडा बनेड़ा स्थित ईंट भट्टे पर 27 अप्रैल को हुई मज़दूर सलीम पुत्र नूरा की हत्या की गुत्थी को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब जांच में सामने आया कि सलीम की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके अपने परिवार ने ही की थी।

हत्या में शामिल:

पत्नी इमराना

बेटा मुशाहिद

नाबालिग छोटा बेटा (पहले ही किशोर न्यायालय में पेश)

जांच में खुलासा:
सलीम आए दिन अपने परिवार को छोटी-छोटी बातों पर पीटता था। घरेलू हिंसा से तंग आकर पत्नी और दोनों बेटों ने मिलकर फावड़े से उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 4 मई को आरोपी मुशाहिद और इमराना को गाधारौणा रोड, मंगलौर से गिरफ़्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी:

  1. मुशाहिद पुत्र सलीम
  2. इमराना पत्नी सलीम
    (दोनों निवासी ग्राम गुजरान बलवा, थाना शामली, उ.प्र.)

बरामद: हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा

By DTI