देहरादून:हर्शिता। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव पिछले कुछ घंटों से थमा हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई. भारत और पाकिस्तान ने भी जमीन, समुद्र और हवा में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई.लेकिन घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे. वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने भी पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई.
सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है और ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है.।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थी. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस कायराना हरकत का बदला भारत ने 7 और 8 माई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च करके लिया. भारत के जवानों ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. बताया जाता है कि इस ऑपरेशन में भारत ने करीब 90 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता गया. पाकिस्तान के भारत के कई शहरों को ड्रोन मिसाइल से निशाना बनाने का प्रयास किया. लेकिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के सभी प्रयासों को विफल किया.