रिखणीखाल-प्रभुपाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड में अभी दो दिन पहले सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री अनूप भंडारी और संख्या में नौ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों में तनातनी,आरोप प्रत्यारोप,शासकीय कार्यो की अवहेलना,निलम्बन का मामला प्रकाश में आया था,खूब खबरें चली थी।अब कुछ आपसी बातचीत,माफीनामा समझौतों से सहमति बनी है।लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत के सख्त रवैये व अनुशासन प्रिय होते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन सभी नौ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का माह जून 2021 का वेतन रोक दिया है।

https://www.divyatimesnews.com/2021/06/blog-post_23.html?m=1

श्री भंडारी का कहना है कि जब शासकीय काम ही नहीं किया तो वेतन किस बात का दिया जाये।उनका स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैंने नियम के मुताबिक “नो वर्क नो पे” का फार्मूला प्रयोग किया है ताकि अन्य कर्मचारियो को भी भविष्य में सबक सीखने को मिले।

उन ग्राम विकास अधिकारियो के नाम जिनका कार्य में शिथिलता,आदेशों का अनुपालन न करना आदि के कारण जून 2021का वेतन रूका है-

सर्व श्री राजेश चन्द्र जोशी,सुबोध रूडोला,जितेन्द्र सिंह,जयबीर सिंह,कुमारी ज्योति रावत,प्रदीप कुमार,श्रीमती गुणमाला कश्यप,मुकेश बहुगुणा,रजनीश कुमार।
अन्त में उन मीडिया कर्मियो,न्यूज पोर्टलो को धन्यवाद करना नहीं भूले जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका सहयोग व मार्गदर्शन,मनोबल बढाया।जिनमें मुख्यतःसंवाद न्यूज एजेंसी,गढ़वाल टुडे,यू के लाइव,अन्तिम विकल्प,दिव्य टाइम्स,ब्राइट पोस्ट,पी डब्ल्यू ए न्यूज,लोक संहिता,इन्द्रजीत असवाल,मंगत सिंह रमोला,प्रभुपाल सिंह रावत आदि थे।

अब रिखणीखाल में पहली बार ऐसे अधिकारी आये हैं जो अपने अधिकारो व कर्तव्यो का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।रिखणीखाल की अधिकांश गणमान्य लोगो ने इनका मनोबल बढाया।माननीय विधायक लैंसडौन,प्रधान संगठन,क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने भी प्रमुखता से साथ दिया।

By DTI