देहरादून,डीटी आई न्यूज़। आप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको कोई अंजान युवती या महिला फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है तो पूरी पड़ताल के बाद ही इसे स्वीकार करें। ऐसा न हो कि अंजान युवती से दोस्ती करना आपको भारी पड़ जाए। राजधानी में इन दिनों फेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर थाने में 2020 से अब तक ऐसे 306 मामले आ चुके हैं।
साइबर थाने के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इन दिनों ठगी और ब्लैकमेलिंग का यह ट्रेंड जिले में तेजी से बढ़ रहा है। शातिर युवतियां पहले युवाओं को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही वह मैसेंजर पर मैसेज भेजती हैं। इसके बाद दो से तीन दिनों में वह लगातार मैसेज के जरिये युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं।
युवक के आकर्षित होते ही मोबाइल नंबर लेकर वीडियो काल शुरू कर देती हैं। वीडियो काल के दौरान वह अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकार्डर आन कर देती हैं और युवकों पर अश्लील हरकतों के लिए दबाव बनाती हैं। इसके बाद उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती हैं। साइबर सेल व थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित भी मुकदमा दर्ज की बजाय मदद की गुहार लगाते हैं।
ऐसी युवतियों से सतर्क रहने की जरूरत
-फेसबुक पर किसी भी अनजान युवती या महिला के मैसेज का जवाब न दें।
-अंजान युवतियों व महिलाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट किसी भी सूरत में स्वीकार न करें।
-फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है और मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर न दें।-किसी भी दशा में वाट्सएप नंबर तो ना ही दें।-अगर मोबाइल नंबर दे चुके हैं तो उनसे वीडियो काल पर बात न करें।
शिकायत -1
एक युवती ने रेसकोर्स क्षेत्र के निजी अस्पताल के चिकित्सक को हनी ट्रैप में फंसा लिया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से चिकित्सक ने 15 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद युवती की डिमांड बढ़ती गई। अब चिकित्सक ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है।
शिकायत-2
कौलागढ़ निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद युवती ने उन्हें वीडियो काल करने को कहा और उन्हें हनी ट्रैप में फंसा लिया। युवती ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं भेजे तो वीडियो वायरल कर देगी।