🗓 30 जून, 2025 | 📍देहरादून, हर्षिता।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आज खुशी की लहर दौड़ गई, जब 06 कार्मिकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए। इस मौके पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

🔹 पदोन्नति प्राप्त करने वाले कार्मिक इस प्रकार हैं:

प्रशान्त रावत – प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी

अंकित कुमार, विजय झिंकवाण एवं आरती गुणवंत – वैयक्तिक सहायक से वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक

मुकेश कुमार – वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक

राजीव कोली – संवीक्षक से अनुवादक

🎙 इस अवसर पर महानिदेशक श्री तिवारी ने कहा, “यह पदोन्नति सभी कार्मिकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि वे अपने नये दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।”

👥 पदोन्नत कार्मिकों को बधाई देने वालों में अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं रवि बिजारनिया सहित कई अधिकारी और सहकर्मी शामिल रहे।

🗣 सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंह रावत और महामंत्री अंकित कुमार ने भी महानिदेशक का आभार व्यक्त किया तथा सभी पदोन्नत साथियों को संगठन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

✨ यह पदोन्नति आदेश विभागीय कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है और संगठनात्मक विकास की दिशा में एक प्रेरक पहल भी।

By DTI