हरिद्वार, 17 जुलाई 2025: हर्षिता। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं और तत्परता की मिसाल पेश की है। हापुड़, उत्तर प्रदेश से अपनी मां के साथ कांवड़ लेने आए एक 08 वर्षीय बालक आरव पुत्र रोहित दिल्ली-हरिद्वार मार्ग स्थित मंगलौर बस अड्डे के पास अपनी मां से बिछड़ गया।

बेटे के अचानक गायब होने से घबराई मां ने मौके पर ड्यूटी पर तैनात क्षेत्राधिकारी (सीओ) मंगलौर श्री विवेक कुमार से सहायता की गुहार लगाई। सीओ के निर्देश पर चौकी प्रभारी कस्बा श्री बलवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अक्षय गौड़, एसपीओ मो. नदीम और मो. सलमान ने बिना देरी किए खोजबीन शुरू की।

लगातार प्रयासों और सूझबूझ के साथ पुलिस टीम ने कुछ घंटों की मेहनत के बाद बच्चे को मंगलौर के गुड़मंडी क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर से सकुशल बरामद कर उसकी मां के सुपुर्द किया।

बेटे को वापस पाकर मां की आंखों में राहत और आभार के आंसू थे। परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी तत्परता की सराहना की।


🟢 हरिद्वार पुलिस का यह कार्य न केवल उनकी जिम्मेदारी का प्रमाण है, बल्कि मानवता के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

By DTI