हरिद्वार, 26 जुलाई 2025, हर्षिता
कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार में स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल और सीडीओ आकांक्षा कोंडे सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर सफाई अभियान में भाग लिया।

अभियान की शुरुआत 23 जुलाई की शाम से ही कर दी गई थी। पूरे जिले को 13 जोनों में बांटकर प्रत्येक ज़ोन में एक वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक और शैक्षणिक संगठनों से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हुए।

डीएम दीक्षित ने बताया कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी आधारित अभियान है। वहीं एसएसपी डोभाल ने कहा कि गंगा की सफाई पुण्य कार्य है और हर नागरिक को इससे जुड़ना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि जब हर व्यक्ति खुद स्वच्छता को अपनाएगा, तभी हरिद्वार जैसा पवित्र शहर पूर्ण स्वच्छ बन सकेगा।

अभियान में एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, डीएफओ वैभव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।


📌 मुख्य बिंदु:

13 जोनों में चला विशेष सफाई अभियान

घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर फोकस

जनप्रतिनिधियों और संगठनों की भागीदारी

गंगा की स्वच्छता को बताया गया सेवा और संकल्प

By DTI