हरिद्वार, 31 जुलाई 2025, हर्षिता। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में एक वायरल वीडियो ने मंगलवार को सनसनी फैला दी। वीडियो में दावा किया गया कि कुछ बदमाश इलाके में ड्रोन उड़ाकर रैकी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जब वायरल वीडियो की सच्चाई सामने लाई तो कहानी कुछ और ही निकली।

जांच में पता चला कि स्थानीय युवक अलीशान और इमरान अपने निजी ड्रोन का अपडेट और परीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने भ्रामक आशंका के चलते वीडियो बनाकर इसे “बदमाशों की रैकी” बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने दोनों युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की। आपराधिक मंशा की पुष्टि न होने के बावजूद बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और ड्रोन ज़ब्त कर लिया गया।

पुलिस की सख्त चेतावनी
हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By DTI