22 अगस्त, हरिद्वार। हर्षिता ।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण और अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
भगवानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चौली शाहबुद्दीन में बेक्शन कंपनी के पीछे श्री इकराम जाहिद द्वारा लगभग 15 से 16 बीघा भूमि पर किये जा रहे अवैध विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह वाद संख्या UCMS/HRDA/L/0024/2025-26 के तहत भगवानपुर के खुब्बनपुर लावा रोड, सम्राट कॉलोनी के आगे, श्री पंकज द्वारा करीब 2-3 बीघा क्षेत्र में किये गये अवैध विकास कार्यों को भी ध्वस्त किया गया।
इसी क्रम में तहसील हरिद्वार क्षेत्र के PAC रोड, ज्वालापुर में श्री अनिल द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की सख्ती देखने को मिली। वाद संख्या UCMS/HRDA/C/0016/2025-26 में दर्ज इस प्रकरण में, आदेशों की अवहेलना कर लगातार निर्माण कार्य जारी रखा गया था। परिणामस्वरूप प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान संबंधित व्यक्तियों को साफ चेतावनी दी गई कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य न किया जाए। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि सील को किसी भी हालत में क्षतिग्रस्त न किया जाए, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।