हरिद्वार भगवानपुर, हर्षिता।दिनांक 05.09.2025 को ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी (बारावफात) के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर क्षेत्र में ग्रामीणों व सी.एल.जी.मेंबर के साथ बैठक आयोजित की गई ।

जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन में असुविधा न हो साथ ही जुलूस के आयोजकों को पूर्व की भान्ति परम्परागत मार्गों से ही जुलूस को ले जाने हेतु निर्देशित किया गया।

By DTI