हरिद्वार, 12 सितंबर 2025। हर्षिता।
आगामी कुंभ मेला 2027 को भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को सीसीआर सभागार में जनप्रतिनिधियों, श्रीगंगा सभा, व्यापार मंडलों, प्रेस क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

✨ मुख्य सचिव की अपील

कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं और जनता का सहयोग अनिवार्य।

हर कुंभ मेला जनता की भागीदारी से ही ऐतिहासिक बनता है।

बैठक में आए सभी सुझावों को मेला अधिकारी एवं जिला प्रशासन अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आस्था का पर्व है। इसे व्यवस्थित और भव्य रूप में आयोजित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

🏛️ बैठक में शामिल रहे ये चेहरे

बैठक में महापौर किरण जैसल, मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, सीएमओ आरके सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, होटल एसोसिएशन सेक्रेटरी अमित चौहान, धर्मशाला समिति अध्यक्ष महेश गौड़, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक का हिस्सा बने।

📌 नतीजा क्या रहा?

बैठक में उठाए गए सभी सुझावों को तत्काल अमल में लाने का आश्वासन दिया गया। मेला क्षेत्र की व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और सुविधाओं को लेकर विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।


✨ साफ संदेश – कुंभ 2027 होगा पहले से भी ज्यादा भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित, और इसमें हरिद्वार की जनता से लेकर प्रशासन तक सबकी भूमिका अहम होगी।

By DTI