हरिद्वार, देहरादून।अवगत कराना है कि जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग सं 34/334 (शान्तिकुंज से नारसन बॉर्डर) एवं 344 (मंगलोर से भगवानपुर) पर कहीं पर भी पानी आने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है और ना ही कोई मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि हरिद्वार से देहरादून के मध्य लालतप्पड़ में जाखन नदी के एक पुल पर पानी ज्यादा आने से अप्रोच बहने के कारण राष्ट्रीय मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिसे एक लेन पर डायवर्ट कर दिया गया है। मौके पर देहरादून पी आई यू से स्टाफ व संबंधित मेंटेनन्स एजेंसी अग्रिम कार्यवाही के लिए पहुंच गए हैं।