हरिद्वार हर्षिता। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा ।भू माफियाओं को संरक्षण मिला। एवं सरकारी भूमि ऐप गेस्ट हाउस तक को कब्जा करने का कार्य जोरो पर है।


धर्मनगरी होने के बाद भी शहर की गलियों में शराब बेचने वालों को संरक्षण मिल रहा है।अस्पताल चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर 0 कार्य हुआ। हरिद्वार शंकर आश्रम से रानीपुर मोड़ तक समस्त कोंग्रेससी द्वारा पद यात्रा निकाली गई जिसमें उपस्थित हरिद्वार अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी, हरिद्वार मेहर प्रतिनिधि, अशोक शर्मा,हरिद्वार अध्यक्ष इंजीनियर आकाश बिरला (It Cell) ,जिला अध्यक्षा विमला पांडे , एवं समस्त कांग्रेसी उपस्थित रहे।

By DTI