हरिद्वार,हर्षिता।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया की भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों में संक्रमितो को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए एवं संक्रमित परिवारों को संभावित संक्रमण से बचाने के लिए हरिद्वार भाजपा जिला स्तर से लेकर ग्राम एवं वार्ड स्तर तक “ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान” चलाने जा रही है जिसके अंतर्गत जिला स्तर से लेकर के मंडल,शक्ति केंद्र,ग्राम एवं वार्ड स्तर पर 4 सदस्यीय समितियों का गठन किया जा रहा है जिनके माध्यम से सभी परिवारों को संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उनको विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जानकारियां देना यह सब इन समितियों की प्राथमिकता रहेगी
स्वास्थ समिति अपने स्तर से थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर कोविड-19 के लिए होम टेस्ट किट जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सीय आवश्यकताओं को जिला एवं मंडल स्तर पर संग्रहित कर इनका उपयोग स्वयंसेवकों द्वारा जरूरत पड़ने पर करेगी भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की पार्टी द्वारा बनाई जा रही इन समितियों में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता/एक चिकित्सक/एक महिला कार्यकर्ता भी अनिवार्य रूप से रहेंगी स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गतिविधियों एवं बच्चों के देखभाल के प्रति जागरूकता पैदा करना संक्रमण वृद्धि के मामलों में प्रभावितों और आसपास की स्वास्थ्य प्रणाली के बीच सेतु का काम करेंगे सीनियर सिटीजन नागरिकों को मोबाइल टीकाकरण वैन से टीकाकरण भी कराएंगे यह स्वयंसेवक टीकाकरण के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय का काम भी करेंगे! उपरोक्त विषयक संबंधित विधानसभाओं के कार्यक्रम प्रभारी अपनी अपनी विधानसभाओं के मंडलों में इन पूरी तैयारियों को शीघ्र अति शीघ्र कराकर के जिला नेतृत्व को प्रेषित करेंगे!!
आज की तैयारी बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला महामंत्री आदेश सैनी आदि भी उपस्थित रहे