युवाओं को खोखला कर रहा तस्कर बैरागी कैम्प को मान रहा था सुरक्षित

हरिद्वार, हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान दिनांक 9.10.2025 को श्रीयन्त्र पुलिया बैरागी जाने वाले मार्ग से एक संदिग्ध को एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ दबोचा। आरोपी के विरुद्ध कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 297/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी-
एक किलो दो सौ ग्राम चरस

पकड़ा गया आरोपित-
नाम विशाल उर्फ विशाल उर्फ राजू पुत्र राधे सिहं निवासी भोवापुर थाना भोपा जिला मु0 नगर उ0प्र0

By DTI