अवैध असलहो पर एसएसपी हरिद्वार के समस्त प्रभारियों को कड़े निर्देश
हाल की फायरिंग की घटनाओं के दृष्टिगत अवैध तमंचों के तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा प्रहार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हरिद्वार, हर्षिता।अभियान के अंतर्गत दिनांक 09.10.2025 को थाना सिडकुल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दौराने चेकिंग अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों अनिकेत एवं गौरव कुमार को अवैध तमंचों सहित हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिये गये व्यक्ति नवयुवक हैं, जो प्रारंभिक पूछताछ में यह बताते पाए गए कि वे शौकिया तौर पर एवं किसी अपराध करने की नीयत से तमंचे लेकर घूम रहे थे तथा अवैध शस्त्र बेचने के उद्देश्य से सिडकुल क्षेत्र में सक्रिय थे।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने ये तमंचे भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीदे थे।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा उन्हें आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता आरोपित
- अनिकेत पुत्र धीर सिंह, निवासी रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, आयु 26 वर्ष।
- गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह, निवासी रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, आयु 24 वर्ष।
बरामदगी
- दो अदद अवैध तमंचे (315 बोर)
- दो जिंदा कारतूस
