हरिद्वार, सिडकुल: हर्षिता। हरिद्वार के आई.पी.-2 क्षेत्र में औषधि विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने केंद्रीय टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर उस फैक्ट्री में उत्पादन रुकवाया, जहां कफ सिरप निर्माण के दौरान जीएमपी मानकों की खुली अनदेखी की जा रही थी।

निरीक्षण के दौरान टीम ने उत्पादन प्रक्रिया में गंभीर खामियां पाईं, जिसके बाद मौके पर ही पूरा स्टॉक सील कर दिया गया। फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे लिक्विड और बाजार में भेजे जाने वाले तीन बैचों को भी रोक दिया गया है। टीम ने मौके से सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे हैं।

फिलहाल कंपनी का उत्पादन पूरी तरह बंद करा दिया गया है। औषधि विभाग ने कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी भेज दी है। यह कार्रवाई केंद्र और राज्य की संयुक्त निगरानी योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य बाजार में घटिया और असुरक्षित दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाना है।

💬 वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने कहा –

“जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दवा निर्माण में मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

By DTI