हरिद्वार हर्षिता। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में उत्तराखण्ड सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए योगी आदित्यनाथ से सीख लेने की बात कही। सेठी ने कहा कि करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था कावड़ यात्रा एवं चार धाम यात्रा पर कोई ठोस निर्णय न ले पाने में सरकार फेल साबित हुई है।
करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था एवं लाखो लोगो की आजीविका के लिए दोनों धार्मिक यात्राएं खोली जानी चाहिए सरकार को योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए कैसे उन्होंने चाहे प्रयागराज कुंभ रहा हो या अन्य धार्मिक यात्राएं सभी पर श्रद्धालुओं के छूट देते हुए प्रारम्भ रखी। अब उन्होंने कावड़ यात्रा पर जो विचार रखे वो स्वागतयोग्य है उतरखण्ड सरकार को उनसे सीख लेते हुए इस पर पुनर्विचार कर यात्राएं खोलनी चाहिए।