हरिद्वार डीटी आई न्यूज़।जहां एक तरफ हरिद्वार में कोविड-19 में प्रशासन की व्यवस्था के चलते अफसरशाही इसमें व्यस्त थी तो वही इसी का फायदा उठाकर कई होटल वाले वेश्यावृत्ति के धंधे में जुड़कर मालामाल हो रहे हैं
हरिद्वार के रेलवे स्टेशन, रानीपुर मोड़ व आसपास के क्षेत्र के कुछ होटलों में वेश्यावृत्ति का धंधा जोरों से चल रहा है लेकिन पर्यटन विभाग ,प्रशासन व पुलिस सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदकर बैठी हुई है जहां तक कि पुलिस का खुफिया विभाग भी इस धंधे में कोई भी जानकारी जुटाने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है । इस मामले की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की बनती है जिसके द्वारा पुलिस को लेकर होटलों की चेकिंग की जाती है लेकिन वह भी खाली बैठ कर वेतन लेने में व्यस्त है।
यह भी बताया जा रहा है कि यह तथाकथित महिला ग्राहकों से दो हजार रुपए से लेकर ₹5000 तक वसूल करती है जिस की बंदरबांट होटल वालों और लड़कियों के साथ की जाती है ऐसा भी नहीं है कि इस क्षेत्र के सभी होटल इस धंधे में लिप्त हैं यह काम उन होटलों में चल रहा है जहां पर ठहरने के लिए यात्री कम आते हैं और अपने होटल कारोबार को चलाने के लिए इस तरह वेश्यावृत्ति के धंधे से पैसे कमा रहे हैं लेकिन पुलिस व पर्यटन विभाग प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है लोग पूछते हैं कि आखिर कब पुलिस इस ओर ध्यान देगी