असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी

हरिद्वार हर्षिता।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते अभियुक्त सागर पुत्र मामचन्द निवासी मोहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को मोहल्ला तेलियान निकट माता के मंदिर के पास से सट्टे की खाई बाडी करते सट्टा,पर्ची,पैन गत्ता व 2440/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 616/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
सागर पुत्र मामचन्द निवासी
रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
हाल निवासी-मोहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरण
सट्टा,पैन,डायरी व नगद 2440/₹

पुलिस टीम
1-कांस्टेबल राजेश बिष्ट
2- कांस्टेबल अमित गौड

By DTI