हरिद्वार, हर्षिता।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हरते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पंचपुरी टैम्पो ट्रेवलर स्टैण्ड के पीछे झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला के सामने से व्यक्ति को चर्खी के माध्यम से सट्टे की खाई बाडी करते दबोचा गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टा सामग्री व 1060/-रुपये नगदी बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 744/2025 धारा -13 जुआ अधिनियम दर्ज किया गया।
नाम पता अभियुक्त
हरपाल पुत्र नत्थूलाल निवासी मुडिया रतनपुरी थाना नूरीया जिला पीलीभीत उ0प्र0 हाल पता ब्रह्मपुरी को0नगर हरिद्वार उम्र 35

बरामदगी-
चर्खी सट्टा व सट्टा पर्ची, पेन व 1060/-रुपये नगदी*
पुलिस टीम-
1-उ0नि0श्री चरण सिंह चौहान
2– कां0 1266 लखन सिंह
3-कां0 274 पवन
