मौके से01 आरोपी को धरआरोपी के विरुद्ध उ0गौ0सं0अधिनियम के तहत किया गया अभियोग पंजीकृत

हरिद्वार हर्षिता।दिनांक 12-11-2025 की सुबह को थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग मे ग्राम सिरचन्दी में शाहनज़र पुत्र इखलाख अपने घर के अंदर अपने भाई बिलाल पुत्र इखलाख, बेटे शाह अजहर पुत्र शाहनजर व अपने साथी शहनवाज पुत्र अखलाख, शादाब पुत्र अखलाख व उस्मान पुत्र सुलेमान के साथ मिलकर गोकशी रहे है ।

जिसमे पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो शाहजजर के घर से 265 किग्रा गौमांस गौकशी उपकरण कुल्हाडी छुरी किये गये तथा एक आरोपी बिलाल पुत्र इखलाक को मौके से पकड़ा गया तथा 5 आरोपी फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर उ0गौ0सं0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

नाम पता आरोपी
1.बिलाल पुत्र अखलाक निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर।

बरामदगी
1-एक छुरी , कुल्हाडी, लकडी का गुटका
2-265 कि0ग्राम गौमांस

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 संजय पुनिया
2-उ0नि0 सन्तोष सेमवाल
3-हे0का0 गीतम
4-हे0कानि0 सुधीर चौधरी
5-का0 परम
6.का0 प्यारेलाल जोशी
7.का0 रमेश चौहान
8.हो0गा0 सीक्यूएम उदयपाल

By DTI