दिनांक : 03 दिसंबर 2025, हर्षिता।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज प्राधिकरण की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर सीलिंग ऑपरेशन अंजाम दिया।

1️⃣ होटल बबुआ हाईनेस, श्रवणनाथ नगर — सील
श्रवणनाथ नगर स्थित होटल बबुआ हाईनेस में हो रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण टीम ने संयुक्त रूप से पहुँचकर विधिक प्रक्रिया के तहत भवन को सील कर दिया।

2️⃣ रुड़की स्थित विनय शाद का निर्माण — सील
रुड़की शाखा कार्यालय की टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में विपक्षी विनय शाद द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को नियमों के उल्लंघन के चलते सील किया।

3️⃣ जगजीतपुर, HEC कॉलेज मार्ग — सील
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आगे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के समीप संदीप/हितबद्ध व्यक्ति के अवैध निर्माण पर प्राधिकरण स्टाफ ने पहुँचकर सख़्त कार्रवाई की और स्थल को विधिवत सील कर दिया।


प्राधिकरण का कहना है कि नियम विरुद्ध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

By DTI