हरिद्वार हर्षिता।एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा पंचायत भवन ग्राम मिश्ररपुर थाना कनखल के पास से 01 अभियुक्त को 46 पाउच्छ पैट्रा किन्नू मार्का देशी शराब अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0सं0 366/25 धारा 60 आबकारी के अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त
मुकेश पुत्र प्रेमचन्द निवासी मिश्ररपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार

बरामदगी
46 पाउच्छ पैट्रा किन्नू मार्का देशी शराब

पुलिस टीम-
1- हे0का0 प्रमोद शर्मा
2- का0 सुनील चौहान

By DTI