आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया अभियोग पंजीकृत

आरोपी रायवाला देहरादून का है हिस्ट्रीशीटर, पहले भी दर्ज हैं कई अभियोग

हरिद्वार हर्षिता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/नशीली दवाइयां/इंजेक्शनआदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक-12/12/25 को थाना सिडकुल पुलिस टीम ने आरोपी सोनू पाल को IMC चौक के पास से 61.73 ग्राम स्मैक के साथ पकडा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। उपरोक्त आरोपी सोनू पाल थाना रायवाला जनपद देहरादून का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ थाना रायवाला में छह अभियोग व कोतवाली देहरादून में एक अभियोग पंजीकृत है। थाना कनखल और थाना सिडकुल में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

नाम पता आरोपी
1- सोनू पाल सावेज पुत्र स्वर्गीय राजपाल निवासी वैदिक नगर रायवाला जनपद देहरादून हाल निवासी घरौंडा करनाल हरियाणा।

अपराधिक इतिहास-

  1. मुकदमा अपराध संख्या 393 /2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नगर कोतवाली देहरादून जनपद देहरादून।
    2.मुकदमा अपराध संख्या 230 /2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रायवाला जनपद देहरादून।
  2. मुकदमा अपराध संख्या 259 /2023 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट थाना रायवाला जनपदठ देहरादून।
    4.मुकदमा अपराध संख्या 4/ 2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रायवाला जनपद देहरादून।
    5.मुकदमा अपराध संख्या 136/ 2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रायवाला जनपद देहरादून।
    6.मुकदमा अपराध संख्या 13 /2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना रायवाला जनपद देहरादून।
    7.मुकदमा अपराध संख्या 101 2021 धारा 82160 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना रायवाला जनपद देहरादून।
    8.मुकदमा अपराध संख्या 321/ 2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
    9.मुकदमा अपराध संख्या 619/25 धारा 821 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार। बरामदगी-
    61.73 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम सिडकुल-

  1. उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई
  2. का0 मनीष कुमार
  3. का0 वीरेंद्र चौहान

By DTI