हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार के जिला सभागार में मंगलवार को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति के जरूरतमंद लोगों तक 100% पहुंचना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुकेश कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं में भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को प्राथमिकता देने की बात कही।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं के लाभ ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पहुंचें।
नोडल अधिकारी नियुक्ति और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश
अध्यक्ष ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग में एक नोडल अधिकारी नामित करें, जो योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
विशेष रूप से एससी/एसटी छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति, छात्रावास सुविधा, कोचिंग, आर्थिक सहायता इत्यादि योजनाओं को समय पर उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड भ्रमण कर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति का वास्तविक मूल्यांकन करें और यह भी सुनिश्चित करें कि पात्र लाभार्थियों की सूची नियमित रूप से अपडेट हो।
लापरवाही मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई
मुकेश कुमार ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी अधिकारी के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष का स्वागत करते हुए योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की उम्मीद जताई। अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी सुझावों को स्वीकार किया और आश्वस्त किया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी स्तरों पर समन्वय बनाया जाएगा।
अधिकारियों की मौजूदगी
अपर जिलाधिकारी पी. आर. चौहान ने अध्यक्ष मुकेश कुमार को पौधा भेंटकर स्वागत किया और आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का पालन पूरी तत्परता से कराया जाएगा।
इस अवसर पर आयोग सदस्य विशाल मुखिया, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा तेलूराम प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By DTI