हरिद्वार, हर्षिता।नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए परिवहन विभाग, हरिद्वार एवं हरिद्वार पुलिस ने आज संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर प्रवर्तन अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (प्रवर्तन) श्रीमती नेहा झा एवं संभागीय निरीक्षक श्री आनंद वर्धन ने किया।
🔍 कैंपेन में क्या हुआ?
संभागीय निरीक्षक श्री आनंद वर्धन द्वारा
वाहनों की तकनीकी फिटनेस,
संरचनात्मक स्थिति,
लोड क्षमता
की बारीकी से जांच की गई।
वहीं हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा
ड्राइविंग लाइसेंस,
वाहन दस्तावेज़,
यातायात नियम अनुपालन
की गहन चेकिंग की गई।
👮 संयुक्त टीम में शामिल
टास्क फोर्स चिड़ियापुर प्रभारी भारत भूषण
इंटरसेप्टर हरिद्वार प्रभारी वरुणा सैनी
यातायात सहायक उपनिरीक्षक संजय चौहान
यातायात निरीक्षक हितेश कुमार
इनकी टीम ने हाईवे पर जगह-जगह बड़े स्तर पर चेकिंग की।
🚫 ओवरलोड–अनफिट वाहन चालक हुए बेनकाब
जांच के दौरान बड़ी संख्या में वाहन
✔ निर्धारित क्षमता से अधिक ओवरलोड,
✔ तकनीकी रूप से अनफिट,
✔ बिना वैध कागज़ों,
✔ बिना लाइसेंस,
✔ बिना नंबर प्लेट
चलाते हुए पकड़े गए।
कार्रवाई से बचने के लिए कुछ चालक वाहन छोड़कर भाग भी गए—ऐसे मामलों में वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
📊 कार्रवाई का आंकड़ा
50+ वाहन चालान
5 वाहन जब्त (जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल)
₹2 लाख से अधिक संयोजन शुल्क वसूला गया
🌙 सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव टेप
रात्रि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग व हरिद्वार पुलिस की टीम ने कई वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए, जिससे रात में दृश्यता बढ़ सके।
⚠️ “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति जारी रहेगी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि
अनफिट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है
और भविष्य में भी इसी तरह सघन एवं सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
साथ ही वाहन चालकों व स्वामियों से अपील—
➡ अपने वाहन की तकनीकी फिटनेस सुनिश्चित करें
➡ ओवरलोडिंग से बचें
➡ यातायात नियमों का पालन करें
