फोन चालू (एक्टिवेट) होते ही थाना सिडकुल, हरिद्वार से कॉल आया कि संबंधित मोबाइल चोरी का है।

यह जानकारी मिलते ही महिला (अम्मा) घबरा गईं और अपने परिजनों के साथ तत्काल थाना सिडकुल पहुँचीं।

पुलिस द्वारा मामले की जाँच के बाद उन्हें किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने का आश्वासन दिया गया।

हरिद्वार हर्षिता।हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी सेकंड हैंड मोबाइल को खरीदने से पहले उसका बिल, डिब्बा (बॉक्स) तथा IMEI नंबर की अवश्य जाँच करें।

राह चलते, बिना दस्तावेज़ के मोबाइल खरीदना आपको कानूनी परेशानी में डाल सकता है।

हरिद्वार पुलिस अपील करती है कि सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते समय बरतें सावधानी ⚠️

By DTI