देहरादून। हर्षिता।उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने की पहली वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 27 जनवरी 2025 को लागू हुए यूसीसी को एक वर्ष पूरा होने पर 27 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में “समान नागरिक संहिता दिवस” राजकीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि 21 जनवरी से ही सभी जिलों में एक सप्ताह तक विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू हो जाएगी।
देहरादून में होगा मुख्य कार्यक्रम
राजधानी देहरादून में 27 जनवरी को राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हिमालय संस्कृति केंद्र में होगा, जहां यूसीसी की यात्रा पर आधारित फोटो गैलरी भी लगाई जाएगी।
जिलों में होंगे प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम
विशेष सचिव निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत—
🎨 चित्रकला प्रतियोगिता
✍️ स्लोगन लेखन
📝 निबंध लेखन
🗣️ फाइनल डिस्कशन
जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 27 जनवरी को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
UCC के तहत अब तक के आंकड़े
💍 करीब 5 लाख विवाह पंजीकरण
📜 लगभग 4,000 वसीयत पंजीकरण
🏠 लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण
⚖️ तलाक पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी
राज्य सरकार के अनुसार, यूसीसी को लेकर जनता की भागीदारी और जागरूकता लगातार बढ़ रही है, जिसे और मजबूत करने के उद्देश्य से यह सप्ताहव्यापी आयोजन किया जा रहा है।

By DTI