देहरादून,डीटी आई न्यूज़। जैन धर्मशाला में उत्तराखंड की सम्मानित महिलाओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सुलोचना भटृ(वरिष्ठ महिला आन्दोलनकारी) की अध्यक्षता में उत्तराखंड की सम्मानित महिलाओं ने उपस्थित होकर समस्त उत्तराखंड की मातृशक्ति का सम्मान करते हुए उन पर हो रहे अत्याचारों एवं शोषण को समाप्त करने के लिए एक मंच पर एक होकर एक संगठन की नींव रखी जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की सभी मातृशक्ति चाहे वह कोई महिला संगठन या महिला मंच या कोई भी महिला समूह सभी को एक मंच में आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा उत्तराखंड की महिलाएं अपने आप को सशक्त बना कर उत्तराखंड का भविष्य संवारेगी,

बैठक का संचालन प्रमिला रावत द्वारा किया गया
जिसमें आंदोलनकारी बहन श्रीमती शकुंतला रावत श्रीमती राधा तिवारी, श्रीमती प्रभा नैथानी,श्रीमती राजेश्वरी चमोला श्रीमती नंदा बिष्ट श्रीमती मीना ,श्रीमती सरोज कश्यप, आदि वरिष्ठ महिलाये सम्मिलित थी

By DTI